दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड में सेना के सात जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि - न्यूजीलैंड सुरक्षाबलों में सात सुरक्षा बलों को कोरोना

न्यूजीलैंड में सेना के सात जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर..

corona in new zealand
न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण

By

Published : Mar 27, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 4:27 PM IST

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड रक्षा बल (एनजेडडीएफ) के सात जवानों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह जानकारी शुक्रवार को एनजेडडीएफ प्रवक्ता ने दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनजेडडीएफ के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सभी सात व्यक्ति हाल ही में विदेश से लौटे थे, जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया.

न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय लॉकडाउन का दूसरा दिन था. आपातकालीन स्थिति में आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए रक्षा बल के सदस्यों को क्षेत्रों में गश्त करनी थी. सातों मामले का अभी तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा, 'न्यूजीलैंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 76 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिससे संभावित मामलों की संख्या बढ़कर 368 तक पहुंच गई.'

कोरोना का कहर : अमेरिका में एक ही दिन में 16 हजार से अधिक मामले सामने आए

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन सात मामलों को राष्ट्रीय आकड़ों में शामिल किया गया है या नहीं.

Last Updated : Mar 27, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details