दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तिब्बत में दलाई लामा समर्थकों की अलगाववादी गतिविधियों को कुचला गया: चीनी अधिकारी

चीन के शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि दलाई लामा और बाहरी ताकतों द्वारा की गई गतिविधियों को कुचल दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि इसीक्रम में राजधानी ल्हासा में गुरुवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

चीनी अधिकारी
चीनी अधिकारी

By

Published : Aug 20, 2021, 7:32 AM IST

Updated : Aug 20, 2021, 7:44 AM IST

बीजिंग : तिब्बत को चीन से अलग करने के किसी भी प्रयास के खिलाफ चेतावनी देते हुए एक शीर्ष चीनी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि दलाई लामा और बाहरी ताकतों द्वारा की गई अलगाववादी और गड़बड़ी करने संबंधी गतिविधियों को कुचल दिया गया है.

चीन ने बृहस्पतिवार को तिब्बत की प्रांतीय राजधानी ल्हासा में तिब्बत के अधिग्रहण की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक 'भव्य कार्यक्रम' आयोजित किया.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी ल्हासा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जातीय समूहों के 20,000 से अधिक लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान में मौजूद कीमती धातुओं पर चीन की नजर

बैठक को संबोधित करते हुए चीन के शीर्ष राजनीतिक सलाहकार वांग यांग ने तिब्बत से सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के नेतृत्व के निर्देश का पालन करने, क्षेत्र के भीतर और सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बढ़ाने, जातीय एकता को आगे बढ़ाने, उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने और किंघई-तिब्बत पठार के पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा करने का आह्वान किया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 20, 2021, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details