बीजिंग :चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को आधिकारिक मीडिया टिप्पणी को ट्वीट कर ब्रिटिश उपनिवेशवादियों को अपनी बांटों और राज करो नीति के जरिये कश्मीर की राजनीति में नफरत का जहर घोलने का जिम्मेदार ठहराया.
रोचक बात यह है कि हांगकांग और मानवाधिकार सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजिंग और लंदन के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने कश्मीर: ब्रिटिश साम्राज्य के ताज की मणि में दरार नाम से यह लेख प्रकाशित किया है.
शिन्हुआ ने हालिया टिप्पणी को उद्धृत करते हुए झाओ ने कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, 'ब्रिटिश भारत को अगर ब्रिटिश साम्राज्य के ताज का सबसे बड़ा मणि माने तो जब यह गिरा तो इसमें सबसे बड़ी दरार कश्मीर में आई.'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'ब्रिटिश साम्राज्य का पतन हो गया, लेकिन जाने से पहले उन्होंने यहां की राजनीति में नफरत का जहर घोल दिया जो आने वाले दशकों तक रहेगा.' बता दें कि झाओ प्रवक्ता बनने से पहले पाकिस्तान में चीन के उप राजदूत की जिम्मेदारी निभा रहे थे.
उन्होंने लेख के हिस्से को ट्वीट में उद्धृत किया, 'एक समय कश्मीरी नीलम के लिए प्रसिद्ध रही इस भूमि पर औपनिवेशिक लालच की वजह से असंख्य निशान हैं.'
गौरतलब है कि चीन के विदेश मंत्रालय ने चीन के कश्मीर पर आधिकारिक रुख के बारे में कहा था कि 'यह भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास द्वारा छोड़ा गया मुद्दा है.'