दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एससीओ देशों के सुरक्षा सलाहकारों का सम्मेलन, डोभाल हुए शामिल - एससीओ देशों की मीटिंग

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों का सम्मेलन मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान में आयोजित किया गया है. भारत की ओर से अजीत डोभाल इसमें शिरकत कर रहे हैं.

शंघाई सहयोग संगठन
शंघाई सहयोग संगठन

By

Published : Jun 23, 2021, 7:37 PM IST

दुशांबे : ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने आज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के सम्मेलन को संबोधित किया.

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लिया.

शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना के 20 साल पूरे हो चुके हैं. गत 15 जून को शंघाई सहयोग संगठन की 20वीं वर्षगांठ थी. एससीओ में शुरुआत में केवल छह सदस्य देश थे. फिलहाल आठ देश एससीओ के सदस्य हैं.

एससीओ, साल 2001 में स्थापना के बाद से अब तक दुनिया में सबसे बड़ी आबादी वाला समग्र क्षेत्रीय संगठन बन गया है.

पढ़ें :अमेरिकी फौजों की वापसी के बाद अफगानिस्तान को दोहरी शांति की जरूरत : जयशंकर

फिलहाल एससीओ सदस्य देशों में भारत के अलावा, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details