दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

देशद्रोह केस: बयान दर्ज कराने के लिए मुशर्रफ को तीन विकल्प, विफल रहने पर सुप्रीम कोर्ट दखल देगी - sedition charges

परवेज मुशर्रफ को दर्ज करवाना होगा न्यायलय में बयान, पूर्व तानाशाह पर चल रहा है देश द्रोह का मुकद्दमा सुनवाई के दौरान गैर हाज़िरी से कोर्ट नाराज

परवेज मुशर्रफ फाईल फोटो

By

Published : Mar 26, 2019, 12:08 AM IST

इस्लामाबाद: पाक के पूर्व सैन्य तानाशाह को देशद्रोह के मामले में अपना बयान दर्ज कराना है. इसके लिए पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने मुशर्रफ को तीन विकल्प दिए हैं. न्यायालय ने यह भी कहा कि यदि विशेष अदालत मुशर्रफ का बयान दर्ज करने में नाकाम रहती है तो शीर्ष अदालत इस मामले में दखल देगी.

प्रधान न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि मुशर्रफ का मुकदमा हर परिस्थिति में चलेगा. अदालत ने सुनवाई के दौरान मुशर्रफ के लगातार गैर-हाजिर रहने पर भी नाराजगी जाहिर की.

पढ़ें-PAK को अमेरिका ने चेताया, कहा- भारत पर फिर हमले हुए तो बहुत मुश्किल हो जाएगी

न्यायमूर्ति खोसा ने कहा, 'कभी मुशर्रफ अस्पताल जाते हैं तो कभी अपने घर जाते हैं. पिछली सुनवाई के बाद हमें यकीन था कि वह अस्पताल में भर्ती हो जाएंगे. ऐसा लगता है कि अदालत आते वक्त उनकी कार गलत मुड़ जाती है.'

मुशर्रफ (75) 2016 से दुबई में रह रहे हैं. साल 2007 में पाकिस्तान का संविधान निलंबित करने के मामले में उनके खिलाफ देशद्रोह का केस चल रहा है. देशद्रोह के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें मौत या उम्रकैद की सजा मिल सकती है.

न्यायमूर्ति खोसा ने कहा, 'एक विकल्प यह है कि मुशर्रफ अगली सुनवाई में हाजिर हों. दूसरा विकल्प है कि मुशर्रफ को वीडियो लिंक के जरिए अपना बयान दर्ज कराना चाहिए. तीसरा विकल्प है कि मुशर्रफ के वकील सलमान सफदर को उनकी तरफ से जवाब देना चाहिए.'

खोसा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुक्के दिखाया करते थे, लेकिन उन्हें अदालत को मुक्के नहीं दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि आरोपी अदालत में पेश ही नहीं हो तो क्या किया जा सकता है.

बहरहाल, मुशर्रफ के वकील ने सारे विकल्पों को खारिज कर दिया और कहा कि उनके मुवक्किल व्यक्तिगत तौर पर या वीडियो लिंक के जरिए सवालों के जवाब नहीं दे सकते, क्योंकि वह काफी बीमार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details