दुबई : सऊदी अरब ने भारत सहित अपनी कोविड-19 'लाल सूची' में शामिल देशों की यात्रा करने वाले नागरिकों पर तीन साल के लिए यात्रा प्रतिबंध और भारी जुर्माना लगाने की घोषणा की है.
गल्फ न्यूज ने मंगलवार को सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) की एक खबर का हवाला देते हुए कहा, 'प्रतिबंधित देशों की यात्रा बेशक कोविड-19 से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों और सऊदी अरब के अद्यतन निर्देशों का उल्लंघन है.'
एसपीए की खबर में कहा गया है कि सऊदी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने हाल ही में गैर यात्रा सूची में डाले गये देशों की यात्रा के खिलाफ सऊदी नागरिकों को चेतावनी दी है क्योंकि इन देशों में कोविड-19 के मामलों और इसके स्वरूप में तेजी से वृद्धि हो रही है.
लाल सूची में संयुक्त अरब अमीरात, लीबिया, सीरिया, लेबनान, यमन, ईरान, तुर्की, आर्मीनिया, इथोपिया, सोमालिया, कांगो, अफगानिस्तान, वेनेजुएला, बेलारूस, भारत और वियनताम के नाम शामिल हैं.
एसपीए ने सूत्र के हवाले से बताया कि अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए नागरिकों के प्रतिबंधित देशों की यात्रा करने की सूचना है.