दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सऊदी अरब के किंग सलमान अस्वस्थ, पित्ताशय में सूजन का होगा परीक्षण - सऊदी अरब के किंग शाह सलमान

सऊदी अरब के किंग शाह सलमान को पित्ताशय में सूजन के कारण चिकित्सीय परीक्षण के लिए राजधानी रियाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किंग सलमान
किंग सलमान

By

Published : Jul 20, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 6:57 PM IST

रियाद : सऊदी अरब के किंग शाह सलमान को पित्ताशय में सूजन के कारण चिकित्सीय परीक्षण के लिए राजधानी रियाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य के रॉयल कोर्ट ने सोमवार को आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी.

बयान में कहा गया है कि 84 वर्षीय किंग सलमान का विशेषज्ञ अस्पताल में परीक्षण किया जा रहा है.

बता दें कि जनवरी 2015 से किंग सलमान सत्ता में हैं. उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपने 34 वर्षीय बेटे, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को नियुक्त किया है.

क्राउन प्रिंस का मुखर और साहसिक शैली का नेतृत्व, शक्ति प्रदर्शन और संभावित प्रतिद्वंद्वियों को दरकिनार करने के कारण विवादास्पद रहा है.

पढ़ें - सऊदी के शाह से मिले पोम्पिओ, ईरान संकट पर की बातचीत

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के सबसे बड़े संकट के रूप में उभरने के बाद जारी किए गए सोशल डिस्टेंसिंग के दिशानिर्देशों के बाद से ही सऊदी किंग को सार्वजनिक स्थानों पर नहीं देखा गया है.

हालांकि, राज्य-संचालित मीडिया द्वारा किंग सलमान को उनके मंत्रिमंडल के साथ और विश्व के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठकों में भाग लेते हुए दिखाया गया है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details