दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सऊदी अरब के शाह ने ऊर्जा मंत्री को हटाकर बेटे को दिया मंत्री पद - mohmmad bin salman new energy minister

सऊदी अरब के शाह सलमान ने देश के ऊर्जा मंत्री शहजादे अब्दुल अजीज को हटाकर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को ऊर्जा मंत्री बना दिया है.

ऊर्जा मंत्री अब्दुल अजीज

By

Published : Sep 9, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:49 PM IST

दुबई: सऊदी अरब के शाह सलमान ने देश के ऊर्जा मंत्री को पद से हटा कर रविवार को अपने एक बेटे को इस पद पर नियुक्त करने का फैसला किया. सरकारी खर्च निकालने के लिए जरूरी तेल की कीमतें का स्तर नीचे रहने के बीच यह फैसला किया गया, जिसमें शहजादे अब्दुल अजीज बिन सलमान को देश के सबसे महत्त्वपूर्ण पदों में से एक के लिए नामित किया गया है.

बता दें कि नए ऊर्जा मंत्री क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बड़े सौतेले भाई हैं. जिन्होंने खलीद अल फलीह का स्थान लिया है जो 2016 से इस पद पर थे.

शहजादे अब्दुल अजीज ने सऊदी अरब के ऊर्जा क्षेत्र में लंबा अनुभव हासिल करने के बाद यह पद पाया है और उन्हें मंत्रालय का प्रभार संभालने वाले सबसे सुरक्षित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है जो विश्व के सबसे बड़े तेल निर्यातक द्वारा किए जाने वाले तेल उत्पादन का जिम्मा संभालेंगे.

अब्दुल अजीज ने तीन दशक से भी ज्यादा वक्त तक ऊर्जा मंत्रालय में वरिष्ठ भूमिकाएं निभाई हैं और हाल ही में वह ऊर्जा मामलों के राज्य मंत्री रहे थे.

पढ़ें-बहरीन में 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किए गए मोदी

उनकी नियुक्ति के साथ पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्तारूढ़ अल सउद से किसी सऊदी शहजादे को महत्त्वपूर्ण माना जाने वाला ऊर्जा मंत्रालय संभालने को दिया गया हो.

Last Updated : Sep 29, 2019, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details