दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान का दौरा करेंगे सऊदी अरब के विदेश मंत्री - सऊदी अरब के विदेश मामलों के राज्य मंत्री अदेल बिन अहमद अल-जुबिर कल पाकिस्तान दौरे पर

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा वापस लेने और दो केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद सऊदी अरब के विदेश मंत्री पहली बार पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहे हैं. बुधवार को सऊदी के विदेश मंत्री एक दिन के लिए इस्लामाबाद पहुंचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के साथ बैठक करेंगे. जानें पूरा विवरण...

फाइल फोटो

By

Published : Sep 3, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:06 AM IST

इस्लामाबाद/ जेद्दाह: सऊदी अरब के विदेश मामलों के राज्य मंत्री अदेल बिन अहमद अल-जुबिर कल पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे. भारत-पाक तनाव के बीच शीर्ष पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ कश्मीर के हालात पर चर्चा होने की भी संभावना है.

दरअसल सऊदी मंत्री एक दिन के लिए इस्लामाबाद पर रहेंगे. इस दौरान प्रधान मंत्री इमरान खान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बैठक करेंगे.

बता दें, नई दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा वापस लेने और दो केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद सऊदी मंत्री की यह पहली यात्रा है.

इस्लामाबाद में सऊदी दूतावास द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मामलों पर बैठकों में चर्चा की जाएगी.

पाकिस्तान ने ट्वीट कर जानकारी दी

उल्लेखनीय है सऊदी अरब, पाकिस्तान के नकदी-संकट का करीबी सहयोगी है और रियाद ने वित्तीय संकटों को दूर करने के लिए इस्लामाबाद को अरबों डॉलर की सहायता प्रदान की है.

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री खान द्वारा सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को फोन करने और कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के बाद सऊदी मंत्री की यात्रा की सूचना आई.

ज्ञात हो दोनों देश के नेताओं ने पहले 27 अगस्त को फोन कॉल में क्षेत्र की स्थिति के बारे में बात की, उन्होंने क्षेत्र में स्थिति के विकास और इसके लिए प्रयास किए जाने पर चर्चा की थी.

सऊदी अरब ने ट्वीट कर जानकारी दी

हालिया फोन कॉल बीतें तीन सप्ताह में प्रधानमंत्री और सऊदी प्रिंस के बीच तीसरी थी.

पढ़ें- कश्मीर मुद्दा: अमेरिका से लगा झटका तो इमरान ने सऊदी प्रिंस से मांगी मदद !

बहरहाल आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि प्रधानमंत्री खान ने सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान को आमंत्रित किया है. यह भी कहा, 'कॉल के दौरान दोनों देशों के संबंध और क्षेत्र के विकास पर समीक्षा किया.'

ध्यान रहे, पाकिस्तान भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड किया है. इस मुद्दे को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की भी कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कश्मीर मुद्दे पर दो परमाणु सशस्त्र पड़ोसियों के बीच सैन्य टकराव की संभावना की बार-बार चेतावनी देते रहे हैं.

हालांकि भारत ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करना अपना आंतरिक मामला बताया है.

गौरतलब है की भारत ने पाकिस्तान को 'गैरजिम्मेदाराना बयान' देने पर कड़ी आलोचना की है और आंतरिक मुद्दों पर भारत विरोधी बयानबाजी बंद करने की सख्त हिदायत दी है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details