दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तेल टैंकरों पर हमले के लिए ईरान जिम्मेदार: प्रिंस सलमान - Saudi accuses Iran

सऊदी अरब ने हॉर्मूज जलडमरूमध्य से तेल ले जा रहे टैंकरों पर हमले का आरोप ईरान पर लगाया है. जानें क्या बोले सऊदी प्रिंस सलमान

हसन रूहानी और प्रिंस सलमान ( फाइल फोटो)

By

Published : Jun 16, 2019, 11:31 AM IST

रियाद: सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हाल ही में हुए तेल के दो टैंकरों पर हमले के लिए प्रतिद्वंद्वी ईरान पर आरोप लगाया है.

सलमान ने ईरान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो देश के सामने आने वाले किसी भी खतरे से निपटने में हिचकेंगे नहीं.

सूचना आधारित ट्वीट

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह हॉर्मूज जलडमरूमध्य पर तनुरा के बंदरगाह से सऊदी के कच्चा तेल अमेरिका ले जा रहे ले जा रहे जहाजों पर हमला हुआ था.

पढ़ें- नेपाल में बढ़ रही उत्तर कोरिया की गतिविधि पर अमेरिका ने जताई चिंता

हॉर्मूज जलडमरूमध्य का उपयोग इराक, सऊदी, कुवैत, यूएई , कतर और ईरान कच्चा तेल लाने ले जाने के लिए करते हैं.

इस हमले से पहले ईरान अमेरिका से लगातार बढ़ रहे तनाव के कारण हॉर्मूज जलडमरूमध्य को बंद करने की धमकी दे कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details