दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सऊदी अरब ने ‘दमन के हथियार’ के तौर पर आतंकरोधी अदालत का इस्तेमाल किया : एमनेस्टी

एमनेस्टी ने 2011 तथा 2019 के बीच विशेष अदालत के समक्ष आए 95 लोगों के मुकदमों के दस्तावेज उल्लेखित किए हैं. इनमें से 68 शिया हैं, जिनमें से अधिकतर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए मुकदमा चलाया गया जबकि 27 लोगों पर उनकी राजनीतिक सक्रियता या अभिव्यक्ति के लिए मुकदमा चलाया गया. पढे़ं पूरा विवरण...

amnesty-on-saudi-arabia
एमनेस्टी

By

Published : Feb 6, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:19 AM IST

दुबई : एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि सऊदी अरब ने शांतिपूर्ण आलोचकों, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, मौलवियों और अल्पसंख्यक शिया मुस्लिमों को बंदी बनाने के लिए दमन के हथियार के तौर पर स्थापित खुफिया अदालत का इस्तेमाल किया.

एमनेस्टी ने कहा कि इनमें से कुछ लोगों को मौत की सजा दी गई. मानवाधिकारों पर नजर रखने वाले लंदन स्थित संगठन ने अपनी 53 पृष्ठों की रिपोर्ट के लिए अदालती दस्तावेजों का अध्ययन किया और कार्यकर्ताओं तथा वकीलों से बात की. इसमें विशेष आपराधिक अदालत की गुप्त कार्यवाइयों पर प्रकाश डाला गया है.

पढे़ं :कश्मीर पर पाकिस्तान का प्लान हुआ फेल, सऊदी ने मंसूबे पर फेरा पानी

रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालत में मुकदमे न्याय का मजाक है और इसके न्यायाधीश सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाने में सह अपराधी हैं.

आतंकवाद संबंधित अपराधों के मुकदमे चलाने के लिए 2008 में स्थापित अदालत ने 2011 में सरकार के आलोचकों पर मुकदमा चलाना शुरू किया.

एमनेस्टी ने कहा कि मुकदमों में कुछ साझा आरोपों में सऊदी अरब के शासक की अवमानना करना, अधिकारियों की ईमानदारी पर सवाल उठाना, प्रदर्शनों का आह्वान करके सुरक्षा बाधित करना तथा व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करना और विदेशी समूहों को गलत सूचना देना शामिल है.

पढ़ें : एमनेस्टी इंटरनेशनल के बेंगलुरु, दिल्ली कार्यालयों पर CBI की छापेमारी

एमनेस्टी ने रिपोर्ट में 2011 तथा 2019 के बीच विशेष अदालत के समक्ष आये 95 लोगों के मुकदमों के दस्तावेज उल्लेखित किए. इनमें से 68 शिया हैं, जिनमें से अधिकतर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए मुकदमा चलाया गया जबकि 27 लोगों पर उनकी राजनीतिक सक्रियता या अभिव्यक्ति के लिए मुकदमा चलाया गया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details