दुबई :ओमान की खाड़ी में बुधवार को आग लगने के बाद डूबे ईरान के सबसे बड़े युद्धपोत 'खारिग' की सेटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. प्लेनेट लैब्स इंक द्वारा जारी इन तस्वीरों में 270 मीटर (679 फुट) का खारिग ईरान के बंदरगाह शहर जासिक के तट पर डूबता दिख रहा है, जिसके आसपास समुद्री जल में तेल बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है.
तस्वीरों में जहाज में पानी भरा हुआ दिख रहा है. साथ ही इसके हिस्से पानी में तैरते दिखाई दे रहे हैं.
ईरान की सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार आग लगने के बाद जहाज पर सवार 400 सैनिक भाग गए, जिनमें से लगभग 33 घायल हो गए. ईरान के अधिकारियों ने अभी तक आग लगने का कारण नहीं बताया है.
ओमान की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाकर 2019 में शुरू हुए रहस्यमयी धमाकों की कड़ी में यह ताजा घटना है.