दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण कोरिया में घट रहें हैं कोरोना वायरस संक्रमण के केस - विश्व में कोरोना वायरस

दुनियाभर में कोरोना वारस से संक्रमितों की संख्या 18 लाख के करीब पहुंच गई है. इस वायरस का इलाज तो अभी किसी ने नहीं खोजा है लेकर दक्षिण कोरिया जैसे देशों ने इसके प्रसार पर काफी हद तक काबू पाया है. इसके चलते दक्षिण कोरिया में संक्रमण में भारी कमी आई है.

down trend in covid 19
प्रतीकात्कम फोटो

By

Published : Apr 12, 2020, 7:03 PM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 10,512 हो गए हैं. देश में संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने रविवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी. बयान में कहा गया कि 7,368 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें पृथकवास केन्द्रों से छुट्टी मिल गई है.

इसके अलावा संक्रमण के संदेह में 13,788 लोगों की जांच की जा रही है.देश में संक्रमण से तीन और लोगों की जान चली गई जिसे मिलाकर अब तक 214 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत की बात यह है कि यहां संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे है. मार्च की शुरुआत में यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे थे.

पढ़ें-भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की एक खेप अमेरिका पहुंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details