सियोल : दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 10,512 हो गए हैं. देश में संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने रविवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी. बयान में कहा गया कि 7,368 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें पृथकवास केन्द्रों से छुट्टी मिल गई है.