दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत-मालदीव के बीच हुई संधि, आपराधिक मामलों में होगा सहयोग - Maldives President Ibrahim Mohamed Solih

विदेश मंत्री जयशंकर चौथी इंडियन ओशन कॉन्फ्रेंस (आईओसी) में भाग लेने के लिए मालदीव की यात्रा पर हैं. इस दौरान जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह से मुलाकात की और कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

एस जयशंकर और मोहम्मद सोलिह ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 4, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:41 AM IST

मालेः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की. इस दौरान इन्होंने द्वीपीय देश के विकास के लिए भारत की पूर्ण प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया.

गौरतलब है कि जयशंकर चौथी इंडियन ओशन कॉन्फ्रेंस (आईओसी) में भाग लेने के लिए मालदीव की यात्रा पर हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके अपने स्वागत के लिए मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह को धन्यवाद दिया. उन्होंने भारत को प्रथम स्थान देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामना और शुक्रिया सोलिह तक पहुंचाया और पूर्ण प्रतिबद्धता का आश्वासन भी दिया.

सूचना आधारित ट्वीट

विदेश मंत्री ने आईओसी 2019 की मेजबानी के लिए मालदीव को बधाई दी.

एक अन्य कार्यक्रम में जयशंकर ने मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद के साथ नए भारतीय दूतावास का शिलान्यास रखा. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि भारत और मालदीव के भविष्य के संबंधों के लिए मजबूत नींव रखी गई.

एस जयशंकर और अब्दुल्ला शाहिद

जयशंकर ने मंगलवार को मालदीव के संसद अध्यक्ष मोहम्मद नशीद से मुलाकात की और साझा लक्ष्यों के साथ मिल कर काम करने के तरीकों पर चर्चा की .

एस जयशंकर और नशीद

पढ़ेंःआतंकवाद का खुलेआम इस्तेमाल कर रहा पाक, बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं: जयशंकर

मालदीव और भारत ने आपराधिक मामले में आपसी कानूनी सहयोग देने वाली संधि पर हस्ताक्षर किए. इस संधि का उद्देश आपराधिक मामलों में सहयोग और परस्पर कानूनी सहयोग के जरिए अपराध की जांच करने में मदद करना है. इसके साथ ही अभियोजन चलाने में दोनों देशों की प्रभाव को बढ़ावा देना है.

पढ़ेंःमाले में नशीद से मिले जयशंकर

यह संधि सीमा पार अपराध और आतंकवाद के संबंध में है. इसके द्वारा अपराधों की जांच और अभियोजन चलाने में दोनों देश एक दूसरे को परस्पर आपसी सहयोग करेंगे. साथ ही अपराध और आतंकी कृत्यों से जुड़े धन का पता लगाने, उसे रोकने और जब्त करने में मालवीद के साथ द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक व्यापक कानूनी रुपरेखा प्रदान करेगा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details