मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि रूस जैसे देशों के खिलाफ लगे 'अवैध प्रतिबंधों' को समाप्त करने से कोरोना वायरस से प्रभावित हुई वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर से बढ़ावा मिल सकता है.
पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए अपने भाषण में महामारी के खिलाफ मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित महासभा में कहा कि देशों को वायरस और अन्य वैश्विक समस्याओं से लड़ने के लिए बेहतर तरीके से मिलकर काम करने की आवश्यकता है.