दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस के नेवी डे पर दिखी सैन्य ताकत, राष्ट्रपति पुतिन भी हुए शरीक - विशाल नौसेनिक परेड

व्लादिमीर पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग में विशाल नौसैनिक परेड में सम्मिलित हुए. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नौसैनिकों का हौसलाफजाई किया. परेड मे 4000 सैनिक समेत 43 नौसैनिक बेड़े और पनडुब्बियां शामिल हुई. जाने पूरी खबर...

रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

By

Published : Jul 29, 2019, 9:02 PM IST

सेंट पीटर्सबर्ग: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में विशाल नौसैनिक परेड में सम्मिलित हुए. सेंट पीटर्सबर्ग में नेवा नदी के किनारे सबसे बड़ा नौसैनिक परेड आयोजित किया गया. इसमें 4000 सैन्य अधिकारी, 40 युद्धतोप, पनडुब्बी और नौसैनिक समूहों ने भाग लिया.

इस दौरान पुतिन ने सैन्यजहाज के बेड़े में सवार होकर नौसैनिकों का हौसला अफजाई किया.

बता दें, नेवी डे परेड में 4000 सैनिक समेत कुल 43 नौसैनिक बेड़े और पनडुब्बियों ने भाग लिया.

पढ़ें- नेतनयाहू के चुनाव प्रचार के बैनरों में मोदी, ट्रंप, पुतिन की तस्वीरें

गौरतलब हो की रूस नेवी डे के उपलक्ष्य पर व्लादिवोस्तोक, सेवास्तोपोल, अस्त्रखान, क्रोनश्ट्ट, बाल्टिस्क, सेवरोमोर्स्क और सेंट पीटर्सबर्ग शहरों में नौसेनिक परेड कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details