मास्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को के क्रेमलिन में अपने एस्टोनियाई समकक्ष केर्स्टी कलजुलैद से मुलाकात की. यह एक दशक से दो पड़ोसी देशों के बीच पहली आधिकारिक बातचीत थी.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि दोनों देशों में आम तौर पर बहुत सारे मुद्दे हैं, जिसमें बाल्टिक सागर और पर्यावरण के मुद्दे शामिल हैं.
कलजुलैद ने कहा कि रूस और एस्टोनिया को अपने आर्थिक संबंधों को सकारात्मक दिशा में चलाने का अवसर मिला है.