मॉस्को: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर विरोधी अलेक्सी नवलनी को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नवलनी के वकील और चिकित्सक ने बताया कि,'अलेक्सी नवलनी को संदिग्ध दवाई के सेवन से जहर भर गया है. उनकी स्थिति बेहद गंभीर होने के बावजूद उन्हें डॉक्टरों ने दोबारा जेल भेज दिया है.'
इसके एक दिन पहले ही करीब 1400 विरोधियों के साथ अनाधिकृत तरीके से विरोध करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह हाल के वर्षों में पुलिस द्वारा सबसे बड़ा कार्रवाई थी.
नवलनी को एलर्जीक कारण बताते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन उनके समर्थकों का मानना है कि उन्हें जहर दिया गया.
मॉस्को अस्पताल 64 में नवलनी उपचाररत है. यहीं पर सोमवार को वकील ओलगा मीखाईलोवा ने रिपोर्टर्स को बताया, 'अज्ञात रासायनिक तत्व दिया गया है.'
उनके निजी चिकित्सक अनास्तासिया वासिलीवा ने बताया, 'रविवार को नवलनी की पलकें सूज गई थीं, आंख काम नहीं कर रहीं थीं और उनके शरीर पर दानें हो गए थे.'
पढ़ें- रूस के नेवी डे पर दिखी सैन्य ताकत, राष्ट्रपति पुतिन भी हुए शरीक