मास्को : रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तरी बेड़े के लड़ाकू जहाज (फ्रिगेट) ने सिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.
रूसी उत्तरी बेड़े के लड़ाकू जहाज ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण
रूस लगातार अपनी ताकत बढ़ाने के लिए हथियारों का परीक्षण कर रहा है. रूस के परीक्षणों से अमेरिका भी हथियारों की रेस में शामिल हो सकता है. पढ़ें रिपोर्ट.
मिसाइल का परीक्षण
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट ने व्हाइट सी से एक सिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल को सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिसने 350 किलोमीटर से अधिक दूरी पर अर्खन्गेल्स्क क्षेत्र के चिजा प्रशिक्षण मैदान में स्थित नौसैनिक लक्ष्य को मार गिराया.
6 अक्टूबर को इसी फ्रिगेट ने पहली बार परीक्षण के लिए एक सिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल दागी थी. मंत्रालय के अनुसार, उसके बाद से सभी परीक्षण सफल रहे हैं.