दिल्ली

delhi

दक्षिण चीन सागर में तनाव के बीच फिलीपीन पहुंचे रूसी नौसेना के कप्तान

By

Published : Apr 9, 2019, 4:26 AM IST

फिलिपीन नौसेना के कप्तान ने रुसी नौसेना कप्तान सर्गेई अलंतिव का स्वागत किया. खतरों और चुनौतियों का सामना करने के लिए रूस की नौसेना फिलीपींस के साथ काम करना चाहती है.

सर्गेई अलंतिव कप्तान रुसी नौसेना

मनीला: हाल ही में दक्षिण चीन सागर पर बढ़ते तनाव के बीच, फिलीपींस में कि दो बड़े पनडुब्बी रोधी जहाज और एक टैंकर मनीला खाड़ी पहुंचे, जहां फिलीपीन नेवी के प्रतिनिधियों ने अपने रूसी समकक्षों का स्वागत किया.

सर्गेई अलंतिव फिलिपीन जाते हुए

रूसी नौसेना के कप्तान सर्गेई अलंतिव ने कहा कि बंदरगाह पर आने का उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता में योगदान करना था. रूसी नौसेना फिलीपींस के साथ खतरों और चुनौतियों का सामना करने के लिए एक साथ काम करने की उम्मीद कर रही है.

पढ़ें- मनीला में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे सैंकड़ों लोग

फिलीपीन नेवी के कप्तान कोन्स्टेनसियो रेयेस ने यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि सर्गेई अलंतिव के इस दौरे से शांति, स्थिरता और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.

आपको बता दें कि 2019 में रूसी नौसेना के जहाजों का यह दूसरा आगमन है. सर्गेई अलंतिव का यह दौरा पांच दिन तक चलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details