मॉस्को : रूस के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा कि उनका देश नाटो (30 देशों की सेनाओं का संगठन) के लिए अपना मिशन स्थगित कर रहा है.
विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि सैन्य गठबंधन में रूस के मिशन के आठ सदस्यों को नाटो द्वारा पिछले हफ्ते निष्कासित करने के जवाब में यह कदम उठाया गया है.
नाटो ने कहा कि वे खुफिया अधिकारियों के तौर पर गोपनीय तरीके से काम कर रहे थे और उसने अपने मुख्यालय में मॉस्को की टीम को आधा कर दिया.