मास्को: दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत से 29 अप्रैल को रूस के मास्को चिड़ियाघर में पहुंची जाएंट पाण्डा की जोड़ी को अपना नया घर बेहद पसंद आ रहा है.
देखें वीडियो (सौ. एपीटीएन) इसमें नर पाण्डा का नाम रू यी है, जिसका जन्म साल 2016 में हुआ है. वहीं मादा पाण्डा का नाम डिंग डिंग है और उसका जन्म साल 2017 में हुआ है. दोनों को यहां आये एक महीने से अधिक हो गया है और अपने नये घर में वे बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दिन भर यह जोड़ा अठखेलियां करता नजर आता है. कबी आपस में खेलते हैं तो कभी बांस चबाते दिखते हैं.
पाण्डा फीडर वांग पिंगफेंग के अनुसार, दोनों पाण्डा में रू यी बेहद शैतान है और दिन भर एक जगह से दूसरी जगह घूमता रहता है, जबकि डिंग डिंग थोड़े शांत स्वभाव की है और लोगों से बहुत जल्द घुल मिल जाती है.
रूस और चीन संरक्षण और अनुसंधान केंद्र (CCRCGP) के बीच 28 फरवरी को हुए एक समझौते के तहत एक रिसर्च के लिये दोनों पाण्डा 15 साल तक मास्को चिड़ियाघर में रहेंगे.
पढ़ें: चीनः चुप्पी और कड़ी सुरक्षा के बीच थियानमेन की 30 वीं वर्षगांठ
दरअसल, इस समझौते का उद्देश्य विशाल पाण्डा संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और दोनों देशों की लुप्तप्राय प्रजातियों और जैविक विविधता के संरक्षण में सुधार करना है.
मास्को चिड़ियाघर की निदेशक स्वेतलाना अकुलोवा ने जानकारी देते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पाण्डा जोड़ी और हमारे बीच एक अच्छा और गहरा रिश्ता बनेगा.'
वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने तीन दिवसीय रूसी दौरे के दौरान मास्को चिड़ियाघर का दौरा किया और राष्ट्रपति पुतिन के साथ मिलकर पाण्डा हाउस के उद्घाटन समारोह में भाग लिया.