दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस ने यूक्रेन पर हमले में अपने सैनिकों के हताहत होने की पुष्टि की - रूस सैनिक हताहत

रूस की सेना ने रविवार को कहा कि यूक्रेन में उसके कुछ सैनिक हताहत हुए हैं. रूस ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि यूक्रेन पर किये गए हमले में उसके सैनिक मारे गए हैं(Russia confirms casualties of its soldiers).

Russia confirms casualties of its soldiers in attack on Ukraine
रूस ने यूक्रेन पर हमले में अपने सैनिकों के हताहत होने की पुष्टि की

By

Published : Feb 28, 2022, 6:58 AM IST

मास्को: रूस की सेना ने रविवार को कहा कि यूक्रेन में उसके कुछ सैनिक हताहत हुए हैं. रूस ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि यूक्रेन पर किये गए हमले में उसके सैनिक मारे गए हैं(Russia confirms casualties of its soldiers).

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव (Ministry spokesman Major General Igor Konashenkov ) ने रविवार को कहा, 'हमारे कुछ सैनिकों की जान गई है और कुछ घायल हुए हैं.' उन्होंने मृतकों और घायलों की संख्या का खुलासा नहीं किया. मेजर जनरल कोनाशेन्कोव ने कहा कि यूक्रेन के सैनिकों के मुकाबले रूस को 'काफी कम' नुकसान हुआ है. वहीं, यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के साढ़े तीन हजार सैनिक मार गिराए.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन के युद्ध प्रभावित इलाके छोड़ बड़ी संख्या में रोमानिया पहुंचे लोग

कोनाशेन्कोव ने यह भी कहा कि बृहस्पतिवार को हमला शुरू होने से लेकर अब तक रूस की सेना ने यूकेन के 1,067 सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है जिनमें 17 कमान पोस्ट और संपर्क केंद्र, 38 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली और 56 रडार प्रणाली शामिल हैं. कोनाशेन्कोव और यूक्रेन के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details