मास्को: रूस की सेना ने रविवार को कहा कि यूक्रेन में उसके कुछ सैनिक हताहत हुए हैं. रूस ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि यूक्रेन पर किये गए हमले में उसके सैनिक मारे गए हैं(Russia confirms casualties of its soldiers).
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव (Ministry spokesman Major General Igor Konashenkov ) ने रविवार को कहा, 'हमारे कुछ सैनिकों की जान गई है और कुछ घायल हुए हैं.' उन्होंने मृतकों और घायलों की संख्या का खुलासा नहीं किया. मेजर जनरल कोनाशेन्कोव ने कहा कि यूक्रेन के सैनिकों के मुकाबले रूस को 'काफी कम' नुकसान हुआ है. वहीं, यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के साढ़े तीन हजार सैनिक मार गिराए.