दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को दी गई 'शाही माफी' - भारतीय कैदियों को शाही माफी

ईद के मौके पर ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को 'शाही माफी' दी गई. इस पर क्या कहा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने, जानें यहां......

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 13, 2019, 12:43 PM IST

नई दिल्ली: ओमान के सुल्तान कबूस ने उनके देश में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर 'शाही माफी' दी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'हम ईद-उल-फित्र के मुकद्दस मौके पर दिखाई गई ओमान के माननीय सुल्तान कबूस की इस रहमदिली की सराहना करते हैं.'

विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट.

पढ़ें: पोम्पिओ ने भारत यात्रा से पहले कहा : 'मोदी है तो मुमकिन है'

ओमान में भारतीय दूतावास ने बताया कि सुल्तान कबूस ने ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर 'शाही माफी' दी.

दूतावास ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार एक मित्र देश द्वारा दिखाई गई इस करुणा भावना की सराहना करती है.'

विश्व भर में पिछले सप्ताह ईद मनाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details