नई दिल्ली: ओमान के सुल्तान कबूस ने उनके देश में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर 'शाही माफी' दी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'हम ईद-उल-फित्र के मुकद्दस मौके पर दिखाई गई ओमान के माननीय सुल्तान कबूस की इस रहमदिली की सराहना करते हैं.'
पढ़ें: पोम्पिओ ने भारत यात्रा से पहले कहा : 'मोदी है तो मुमकिन है'