तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कासिम सुलेमानी के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और ईरानी जनरल के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की, जिनकी शुक्रवार को इराक में अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई थी.
सुलेमानी की पत्नी को ढाढस बंधाते हुए रूहानी ने कहा कि अमेरिका ने जनरल सुलेमानी को मारकर बहुत बड़ी गलती की है, जिसका आज नहीं तो आने वाले वर्षों में उन्हें पता चलेगा.
पढ़ें : ट्रंप का दावा, भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल था सुलेमानी
रूहानी ने सुलेमानी की हत्या को अमेरिकी अपराधों के इतिहास में सबसे बड़ा अपराध करार दिया. उन्होंने इसकी तुलना 1953 में ईरान में सीआईए समर्थित तख्तापलट से की या 1988 में ईरानी यात्री उड़ान की शूटिंग से की, जिसमें सभी यात्रियों की मौत हो गई थी.