टोक्यो : जापान के हमामत्सु शहर में एक शक्तिशाली चक्रवाती समुद्री तूफान के कारण तट पर ऊंची लहरें देखने को मिली हैं. यह पूर्वानुमान लगाया है कि छह दशकों में मौसम की यह सबसे खराब स्थिति है.
जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, टाइफून हगिबीस, जिसका अर्थ फिलिपिनो में 'रफ्तार' होता है, उत्तर-पश्चिम की ओर 162 किलोमीटर (100 मील) प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवाओं के साथ आगे बढ़ रहा था.
तूफान आने से पहले ही इसके प्रभाव के चलते तेज बारिश हुई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया.तूफान की वजह से परिवहन और बिजली सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.