काबुल :अफगानिस्तान के परवान प्रांत के एक प्रमुख अमेरिकी एयरबेस बगराम एयरफील्ड में शनिवार को कई रॉकेट दागे गए. हालांकि, कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक प्रांतीय प्रवक्ता के हवाले से बताया, 'कलंदर खिल इलाके में लावारिस पड़े ट्रक से सुबह लगभग 5.50 बजे बगराम एयरफील्ड पर पांच राउंड रॉकेट दागे गए.'
उन्होंने कहा कि सात रॉकेट नाकाम रहे और अफगान सुरक्षा बलों ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 50 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित बगराम एयरफील्ड पिछले 19 वर्षों में अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सैन्यअड्डे के रूप में संचालित होता रहा है.