दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बकरीद की नमाज अदा करते वक्त राष्ट्रपति भवन के पास रॉकेट से हमला - काबुल में रॉकेट से हमला

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बकरीद की नमाज अदा करते वक्त रॉकेट से हमले की खबर है. धमाका अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन के पास हुआ है.

बकरीद
बकरीद

By

Published : Jul 20, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 3:29 PM IST

काबुल :अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बकरीद की नमाज अदा करते वक्त रॉकेट से हमला हुआ है. एक के बाद एक तीन रॉकेट दागे जाने की सूचना है. हमले से हुए नुकसान के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. यह धमाका अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन के पास हुआ है.

ट्वीट

इसे भी पढ़ें :इराक की राजधानी बगदाद में बम विस्फोट, 25 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के टोलोन्यूज सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि परवान-ए-से क्षेत्र से रॉकेट दागे गए.

वहीं, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ईद-उल-अजहा पर सुबह की नमाज के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह ईद अफगान सेना के बलिदान और साहस का सम्मान के नाम है, खासकर पिछले तीन महीनों में जो उन्होंने योगदान दिया.
गनी ने कहा कि तालिबान का शांति का कोई ईरादा या इच्छा नहीं है, जबकि हमने यह साबित किया है कि हम शांति के लिए बलिदान देने को तैयार हैं.

गनी ने पिछले साल शांति वार्ता शुरू करने के लिए पांच हजार तालिबान कैदियों को रिहा करने के अपनी सरकार के फैसले को एक बड़ी गलती करार दिया और कहा कि इसने केवल विद्रोहियों को ही मजबूत किया है.

उन्होंने कहा कि हमने पांच हजार कैदियों को शांति वार्ता शुरू करने के लिए रिहा कर दिया, लेकिन आज तक तालिबान ने शांति वार्ता में कोई गंभीर या सार्थक दिलचस्पी नहीं दिखाई है. सरकार में दूसरे सबसे बड़े अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला मंगलवार को हुए हमले के समय राष्ट्रपति भवन के अंदर मौजूद थे. कतर में तालिबान से शांति वार्ता कर वह सोमवार को ही लौटे थे.

Last Updated : Jul 20, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details