काबुल :अफगानिस्तान के सर-ए-पुल प्रांत में सेना के ठिकानों को निशाना बनाते हुए सड़क किनारे विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 10 अफगान राष्ट्रीय सेना (एएनए) के सैनिक और तीन नागरिक मारे गए. वहीं तीन अन्य घायल हो गए हैं.
अफगानिस्तान : सड़क किनारे विस्फोट, 10 सैनिक और तीन नागरिकों की मौत - अफगान सैनिक
अफगानिस्तान में एक सड़क के किनारे अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें 10 अफगान सैनिक, तीन नागरिकों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में तीन अन्य घायल हो गए.
![अफगानिस्तान : सड़क किनारे विस्फोट, 10 सैनिक और तीन नागरिकों की मौत roadside blast in Afghanistan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9133713-thumbnail-3x2-still.jpeg)
अफगानिस्तान सड़क किनारे विस्फोट
पढ़ें - दक्षिण अफगानिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत
(आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है)