बगदाद : इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के जारी रहने से कई सड़कें जाम रहीं. समाचार एजेंसियों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए और राजधानी बगदाद में सड़कों को बंद कर दिया. सुरक्षा बलों ने इसके जवाब में आंसू गैस के गोले छोड़े.
दरअसल बसरा शहर में एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि सुरक्षा बलों ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें की.
प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए और देश के मुख्य बंदरगाह उम्म कसर की तरफ जाने वाली रोड को ब्लॉक कर दिया.
इराक के दक्षिणी प्रांत धी कर में सोमवार रात हुईं झड़पों में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. इराकी हाई कमीशन फॉर ह्यूमन राइट्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कमीशन के एक बयान के अनुसार, इराकी सुरक्षा बलों ने आसूं गैस, रबर व जिंदा कारतूस का प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए इस्तेमाल किया और 283 प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया.