इस्लामाबाद : पाकिस्तान में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक सिंध प्रांत के खैरपुर जिले में टांडो मस्ती के नजदीक तेज रफ्तार से जा रही कार की एक बस से टक्कर हो गयी. घटना में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि यह हादसा कार के टायर के फटने से हुआ. राहत एवं बचाव टीम के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया.