दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 16 घायल - लाहौर में फिरोजपुर रोड

पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए. बता दें कि पाकिस्तान में लापरवाही से गाड़ी चलाने, पुराने वाहनों और सड़कों की खराब स्थिति के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 4, 2021, 7:23 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक सिंध प्रांत के खैरपुर जिले में टांडो मस्ती के नजदीक तेज रफ्तार से जा रही कार की एक बस से टक्कर हो गयी. घटना में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि यह हादसा कार के टायर के फटने से हुआ. राहत एवं बचाव टीम के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया.

एक अन्य दुर्घटना में, लाहौर में फिरोजपुर रोड पर बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें - NASA ने लॉन्च किया SpaceX Dragon, अंतरिक्ष भेजा 7,300 पाउंड कार्गो

पाकिस्तान में लापरवाही से गाड़ी चलाने, पुराने वाहनों और सड़कों की खराब स्थिति के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details