दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लंदन : ऋषि सुनक ने दीपावली पर डाउनिंग स्ट्रीट निवास पर जलाए दीप - सुनक का दिवाली संदेश

भारतीय मूल के 40 वर्षीय ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने लंदन में अपने आवास 11, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर रंगोली से सजावट की और दरवाजे पर चार दीप जलाए.

ऋषि सुनक
ऋषि सुनक

By

Published : Nov 13, 2020, 5:59 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने दीपावली के मौके पर लंदन में अपने आवास 11, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर रंगोली से सजावट की और दरवाजे पर चार दीप जलाए. भारतीय मूल के 40 वर्षीय ऋषि सुनक की शादी इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की पुत्री अक्षत मूर्ति से हुई है. सुनक वर्षों से हिंदू होने पर गौरवान्वित होने की बात करते रहे हैं.

बृहस्पतिवार की रात का उनका यह कदम डाउनिंग स्ट्रीट के लिए पहला अवसर है. उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री हर साल डाउनिंग स्ट्रीट में दीपावली पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं और लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट का आयोजन होता है.

सुनक का दीपावली संदेश ब्रिटिश हिंदुओं के लिए यह था कि वे लॉकडाउन नियमों का पालन करें और मित्रों और परिवारों से मिलने की परंपरा से परहेज करें.

सुनक ने कहा, 'मुझे पता है कि एक दूसरे से नहीं मिल पाना कितना मुश्किल है.'

उन्होंने कहा कि कुछ और हफ्तों की बात है और हम इससे उबर रहे हैं. उसके बाद काफी बेहतर होने जा रहा है. उसके बाद हमें खुश होने के लिए काफी समय मिलेगा, लेकिन अभी सभी को सुरक्षित रखने के लिए, नियमों का पालन जरूरी है.

दीपावली को अज्ञान पर ज्ञान की, बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की आध्यात्मिक जीत का प्रतीक माना जाता है. दीपावली इस साल शनिवार को मनाई जाएगी.

कोरोना वायरस के कारण इंग्लैंड में लॉकडाउन और ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग प्रतिबंधों के बीच मंदिरों और गुरुद्वारों में इस साल डिजिटल समारोह पर जोर दिया जा रहा है.

पढ़ें - अयोध्या दीपोत्सव 2020ः दुल्हन की तरह सजी रामनगरी

सुनक ने मीडिया को बताया, 'आस्था मेरे लिए महत्वपूर्ण है, मैं एक हिंदू हूं, मैं अपने बच्चों के साथ पूजा करता हूं, जब भी मौका मिलता है, मैं मंदिर जाता हूं.'

उन्होंने लॉकडाउन के संदर्भ में कहा, 'हिंदू के रूप में हमारे लिए दीपावली विशेष है और इस वर्ष कठिन स्थिति है, लेकिन हमारे पास जूम है, हमारे पास फोन है... प्रेम का बंधन हमेशा बना रहने वाला है और यह तीन दिसंबर को भी होगा.'

इंग्लैंड का मौजूदा सख्त लॉकडाउन दो दिसंबर को समाप्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details