लंदन : ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने दीपावली के मौके पर लंदन में अपने आवास 11, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर रंगोली से सजावट की और दरवाजे पर चार दीप जलाए. भारतीय मूल के 40 वर्षीय ऋषि सुनक की शादी इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की पुत्री अक्षत मूर्ति से हुई है. सुनक वर्षों से हिंदू होने पर गौरवान्वित होने की बात करते रहे हैं.
बृहस्पतिवार की रात का उनका यह कदम डाउनिंग स्ट्रीट के लिए पहला अवसर है. उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री हर साल डाउनिंग स्ट्रीट में दीपावली पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं और लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट का आयोजन होता है.
सुनक का दीपावली संदेश ब्रिटिश हिंदुओं के लिए यह था कि वे लॉकडाउन नियमों का पालन करें और मित्रों और परिवारों से मिलने की परंपरा से परहेज करें.
सुनक ने कहा, 'मुझे पता है कि एक दूसरे से नहीं मिल पाना कितना मुश्किल है.'
उन्होंने कहा कि कुछ और हफ्तों की बात है और हम इससे उबर रहे हैं. उसके बाद काफी बेहतर होने जा रहा है. उसके बाद हमें खुश होने के लिए काफी समय मिलेगा, लेकिन अभी सभी को सुरक्षित रखने के लिए, नियमों का पालन जरूरी है.