दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संघर्षविराम बहाल होने से एलओसी पर शांति बनाने में मदद मिली : पाकिस्तान - एलओसी

पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि संघर्षविराम बहाल होने से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शांति लाने में मदद मिली है. हालांकि उसने कश्मीर को लेकर फिर पुराना राग अलापा है.

पाकिस्तान
पाकिस्तान

By

Published : Jun 4, 2021, 4:37 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम बहाल होने से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शांति लाने में मदद मिली है.

उल्लेखनीय है कि दोनों देशों की सेनाएं 25 फरवरी को जम्मू-कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम समझौते को कड़ाई से लागू करने पर सहमत हुई थीं.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू होने के 100 दिन पूरे होने पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'हमारा मानना है कि इससे नियंत्रण रेखा पर शांति लाने में मदद मिली है जिससे एलओसी के दोनों ओर रह रहे कश्मीरियों को कुछ राहत मिली.'

लेकिन अलापा पुराना राग

शांति के लिए और पहल करने के सवाल पर चौधरी ने कहा, 'हमारा मानना है कि भारत को सार्थक और नतीजापरक वार्ता के लिए माहौल बनाना चाहिए.'

पढ़ें-पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर हमला, चार सैनिकों की मौत
उन्होंने कहा, 'हम लगातार कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच मुख्य मुद्दा है व इसका समाधान संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव और कश्मीरियों की इच्छाओं के अनुरूप होना चाहिए.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details