इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम बहाल होने से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शांति लाने में मदद मिली है.
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों की सेनाएं 25 फरवरी को जम्मू-कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम समझौते को कड़ाई से लागू करने पर सहमत हुई थीं.
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू होने के 100 दिन पूरे होने पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'हमारा मानना है कि इससे नियंत्रण रेखा पर शांति लाने में मदद मिली है जिससे एलओसी के दोनों ओर रह रहे कश्मीरियों को कुछ राहत मिली.'