दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

72वां गणतंत्र दिवस : बीजिंग, सिंगापुर सहित दुनिया के कई देशों में शान से लहराया तिरंगा - india republic day

भारत आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर बीजिंग में भारतीय दूतावास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. पढ़ें पूरी खबर...

embassy
embassy

By

Published : Jan 26, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 6:46 PM IST

बीजिंग/सिंगापुर : चीन, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य देशों में भारतीय प्रवासियों ने मंगलवार को 72 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस बार समारोह में ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया और इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लोगों ने डिजिटल तरीके से देखा.

चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने बीजिंग में भारतीय दूतावास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. राजधानी में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के कारण इस बार समारोह में केवल मिशन के अधिकारी और उनके परिवार वाले ही पहुंचे.

मिस्री ने राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का संबोधन पढ़ा. उन्होंने चैती आर्ट्स फाउंडेशन द्वारा बनाए वंदे मातरम के एक विशेष वाद्य गीत को भी जारी किया.

बीजिंग और कई शहरों में फिर से वायरस के मामले बढ़ रहे है, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय सरकारों ने सार्वजनिक समारोहों को प्रतिबंधित कर रखा है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में सोमवार को कोविड-19 के 82 नए मामले सामने आए और इससे एक व्यक्ति की मौत भी हुई.

वहीं, सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त पी. कुमारन ने गणतंत्र दिवस के जश्न की अगुवाई की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का संदेश पढ़ा.

इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा कि जोश-उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया.

पाकिस्तान के भारतीय उच्चायोग में मनाया गया गणतंत्र दिवस

मिशन प्रभारी सुरेश कुमार ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति का संदेश पढ़कर सुनाया. एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें देशभक्तिपूर्ण गीतों और कविताओं का पाठ हुआ.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजा. उन्होंन कहा, हम अपने राज्यों के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के संबंधों को बहुत महत्व देते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा, हमारे इतिहास का यह कैसा अद्भुत संयोग है कि 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया दिवस और भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. एक राष्ट्रीय दिवस दोस्तों के बीच मानाया जाता है. ऑस्ट्रेलिया-भारत राष्ट्रीय दिवस से अधिक साझा करते हैं. हम समान आदर्शों-लोकतंत्र, स्वतंत्रता, विविधता, उद्यम, अवसर का अनुसरण करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में उच्चायुक्त गीतेश शर्मा ने कैनबरा में दूतावास के भीतर तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा.

ऑस्ट्रेलिया के भारतीय उच्चायोग में मनाया गया गणतंत्र दिवस

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच मित्रता, सहयोग और विश्वास के विशेष संबंध बढ़ रहे हैं. बांग्लादेश के ढाका में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया. उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कार्यक्रम में राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा.

बांग्लादेश के भारतीय उच्चायोग में मनाया गया गणतंत्र दिवस

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग में उच्चायुक्त गोपाल बागले ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

श्रीलंका के भारतीय उच्चायोग में मनाया गया गणतंत्र दिवस

भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भूटान के लोग भारत में शांति और समृद्धि की कामना करते हैं.

भूटान के प्रधानमंत्री का संदेश

वहीं, सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त पी. कुमारन ने गणतंत्र दिवस के जश्न की अगुवाई की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का संदेश पढ़ा. कोविड-19 के सुरक्षा उपायों के मद्देनजर केवल उच्चायोग के सदस्य ही समारोह में शामिल हुए.

पढ़ें :-72वें गणतंत्र दिवस पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दी शुभकामनाएं

कोविड-19 के सुरक्षा उपायों के मद्देनजर केवल उच्चायोग के सदस्य ही समारोह में शामिल हुए.

उच्च आयोग ने बताया कि मंगलवार शाम को ऑनलाइन भी एक गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय में सिंगापुर के मंत्री, डॉ. तेन सी लेंग सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Last Updated : Jan 26, 2021, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details