सिंगापुर : सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने दोनों देशों के वैश्विक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध से नए दशक में इस क्षेत्र और दुनिया का अधिक भला होगा.
अशरफ ने कहा कि पिछले दशक में सिंगापुर-भारत साझेदारी में बदलाव नजर आया और इस दशक में 'हम अपनी साझी आकांक्षाओं, जो पहले से ही बहुत ऊंची हैं और उम्मीदों, जो दूसरों को हमसे हैं, पर खरा उतरेंगे . '
उन्होंने कहा, ' विभिन्न संक्रांतियों और व्यवधानों के दौर में , भारत और सिंगापुर के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी की अनिवार्यताएं कभी इतनी मजबूत नहीं रहीं ...... (लेकिन) जितना हम एक दूसरे (सिंगापुर-भारत) के लिए करेंगे, हम इस क्षेत्र और दुनिया का उतना ही भला करेंगे. यह भारत और सिंगापुर के बीच रणनीतिक साझेदारी का निर्णायक उद्देश्य है.'
वह बुधवार को 71 वें गणतंत्र दिवस स्वागत समारोह में दोनों देशों के करीब 1500 सरकारी, सामुदायिक और व्यापारिक नेताओं को संबोधित कर रहे थे. सिंगापुर ने अपने एक वरिष्ठ नेता को इस कार्यक्रम में भेजा था.