दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार में सेना के समर्थन में रैली, तख्तापलट का विरोध करने वालों पर हमला - विरोध प्रदर्शन

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. वहीं गुरुवार को समर्थकों और प्रदर्शकारियों के बीच झड़प हो गई. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

म्यांमार में सेना के समर्थन में रैली
म्यांमार में सेना के समर्थन में रैली

By

Published : Feb 25, 2021, 5:51 PM IST

यांगून : म्यांमार में सैन्य शासन का समर्थन कर रहे एक गुट के कुछ लोगों ने देश में सैन्य तख्तापलट का विरोध कर रहे लोगों पर गुरुवार को हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

असोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशन के सदस्य म्यांमार की सेना से तनाव कम करने के लिए कुछ ढील देने की अपील कर रहे हैं. दस देशों के क्षेत्रीय गुट का मानना है कि टकराव के बजाए सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत किसी सहमति तक पहुंचने के लिए ज्यादा प्रभावी तरीका है.

म्यांमार में सेना के समर्थन में रैली

सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में हमलावरों और घायलों को देखा जा सकता है, वहीं पुलिस मूकदर्शक बन कर खड़ी हुई है. तेजी से वायरल हो रहे एक वीडिया में सुले पगोडा जाने वाली एक सड़क के चौराहे पर एक कार्यालय के सामने एक व्यक्ति को चाकू मारा जा रहा है. घायलों की स्थिति के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है.

पढ़ें :-म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन, संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ को हिंसा की आशंका

यह घटना उस वक्त हुई जब सैकडों लोगों ने सैन्य तख्तापलट के पक्ष में रैली निकाली. उन्होंने बैनर ले रखे थे जिनमें लिखा था, हम अपनी रक्षा सेवाओं के साथ खड़े हैं, हम स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल के साथ है.

स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल सैन्य सरकार का आधिकारिक नाम है. सेना ने एक फरवरी को तख्ता पलट कर शासन अपने हाथ में ले लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details