दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'एक्ट ईस्ट' पॉलिसी के लिए आसियान देशों का काफी महत्व : राजनाथ सिंह - ASEAN Defence Ministers Meeting Plus

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक मीटिंग प्लस ( ADMM Plus) तथा रक्षा एवं सुरक्षा 2019 प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम समारोह में भाग लेने के लिए थाईलैंड में हैं. उन्होंने कहा है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत के लिए यह बैठक ज्यादा जरूरी है.' पढे़ं पूरा विवरण...

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और राजनाथ सिंह

By

Published : Nov 17, 2019, 5:05 PM IST

बैंकाक: थाईलैंड में आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मंच रणनीतिक विश्वास बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि 'एक्ट ईस्ट' पॉलिसी के लिए आसियान देशों का काफी महत्व है.

राजनाथ ने यह भी कहा है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत के लिए यह बैठक ज्यादा जरूरी है.

आसियान बैठक के दौरान राजनाथ सिंह
ट्वीट सौ एएनआई
ट्वीट सौ एएनआई
ट्वीट सौ एएनआई

बता दें कि राजनाथ ने आज बैंकाक में जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो से भी मुलाकात की है. इससे पहले राजनाथ और अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने द्विपक्षीय बैठक की.

अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और राजनाथ सिंह
ट्वीट सौ एएनआई

पढे़ं :भारत, चीन इतने समझदार हैं कि तनाव कम कर सकें: राजनाथ

बता दें कि सिंह आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस (एडीएमएम प्लस) में भाग लेने और रक्षा और सुरक्षा 2019 प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए थाईलैंड में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details