दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया में भारी बारिश से भूस्खलन, 10 व्यक्तियों की मौत, नौ लापता - इंडोनेशिया में भूस्खलन

इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन होने से कम से कम 10 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि चार बच्चों समेत नौ अन्य लापता हो गये.

इंडोनेशिया में भारी बारिश से भूस्खलन,
इंडोनेशिया में भारी बारिश से भूस्खलन,

By

Published : Feb 15, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 9:18 PM IST

नगनजुक (इंडोनेशिया) : इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन होने से कम से कम 10 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि चार बच्चों समेत नौ अन्य लापता हो गये.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आपात सेवा कर्मियों के पास उपकरणों की कमी है और सोमवार को वे अपने हाथों तथा कृषि में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों से मिट्टी हटा रहे थे ताकि उसमें दबे हुए लोगों को निकाला जा सके.

राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता रदित्या जाती ने बताया कि पूर्वी जावा के नगनजुक जिले के सेलोपुरो गांव में लापता लोगों की तलाश में दर्जनों सैनिक, पुलिसकर्मी और स्वयंसेवक लगे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम आसपास की पहाड़ियों से कीचड़ कम से कम आठ घरों पर गिरा जिसके नीचे 21 लोग दब गए. इस घटना में 14 लोग जख्मी हुए हैं. रविवार को दो लोगों को बचा लिया गया.

नगनजुक के जिला प्रमुख नोवी रहमान हिदायत ने बताया कि सोमवार को बचावकर्मियों को छह मीटर गहरे कीचड़ में शव मिले और वे नौ अन्य की तलाश में जुटे हुए हैं. बाद में भारी उपकरण भी मदद के लिए पहुंचे.

जाती ने बताया कि सोमवार का प्रांत के अन्य जिलों में रात भर की बारिश के बाद नदियों के तट टूट जाने के बाद आसपास के कुछ रिहायशी इलाकों में तीन फुट तक कीचड़ वाला पानी आ गया और लोगों को अपना घर-बार छोड़कर भागना पड़ा.

Last Updated : Feb 15, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details