मेलबर्न : दक्षिणपूर्व ऑस्ट्रेलिया (Southeast Australia) में तूफान और बाढ़ के कारण पेड़ उखड़ गए. लोग कारों तथा घरों में फंस गए हैं. 2,00,000 से अधिक घरों की बत्ती गुल होने की खबर है.
मौसम विज्ञानी केविन पार्किन (meteorologist Kevin Parkin) ने कहा कि विक्टोरिया (Victoria) राज्य और उसकी राजधानी मेलबर्न (Melbourne) में बुधवार रात को 119 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और 20 सेंटीमीटर तक बारिश हुई. किसी को गंभीर चोट आने की कोई खबर नहीं है.
220 घरों को खाली कराने का आदेश
राज्य आपात सेवा (State Emergency Service) के प्रमुख अधिकारी टिम वीबुश (Tim Weibush) ने कहा कि बृहस्पतिवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और नदियां उफान पर हैं. मेलबर्न के पूर्व में 220 घरों को खाली कराने का आदेश दिया गया है.
दक्षिणपूर्व ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ की स्थिति पढ़ेंःम्यांमार के भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने सू ची पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया
अधिकारियों ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 2008 के बाद से कभी इतनी प्रचंड हवाएं नहीं चली और न ही इतनी बारिश हुई. बाढ़, भूस्खलन और पेड़ गिरने के कारण प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया गया है. बिजली के तारों के गिरने से भी खतरा पैदा हो गया है. विक्टोरिया में 2,00,000 से अधिक घरों की बत्ती गुल हो गई है.
मदद के लिए आए 5,000 से अधिक फोन कॉल्स
आपात सेवाओं (emergency services) को मदद के लिए 5,000 से अधिक फोन आए हैं और इनमें से 3,500 फोन घरों पर पेड़ गिरने तथा लोगों के फंसने से संबंधित थे.
पुलिस तथा राज्य एम्बुलेंस सेवा (State Ambulance Service) ने बताया कि 40 साल की उम्र के आसपास की एक महिला को अस्पताल ले जाया गया. उसके घर पर एक पेड़ गिरने से उसके सिर में चोट आई है.
विक्टोरिया की उत्तरी सीमा (Victoria's Northern Border) पर के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) में बृहस्पतिवार को भारी हिमपात के कारण सैकड़ों घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई.
(पीटीआई-भाषा)