दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उम्मीदों से कहीं अधिक है कश्मीर पर ट्रंप की मध्यस्था की पेशकश : कुरैशी - qureshi on kashmir

कुरैशी ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री खान ने अमेरिका को इस बात पर सहमत किया कि कश्मीर मुख्य मुद्दा है, जिसका जिसका जल्द समाधान निकालने की जरुरत है.

शाह महमूद कुरैशी (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 28, 2019, 10:31 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री इमरान खान की वॉशिंगटन की पहली यात्रा के दौरान कश्मीर पर मध्यस्थता की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेशकश पाकिस्तान की उम्मीदों से कहीं अधिक है.

सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि कुरैशी ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री खान ने अमेरिका को इस बात पर सहमत किया कि कश्मीर मुख्य मुद्दा है, जिसका जिसका जल्द समाधान निकालने की जरुरत है.

द्विपक्षीय बैठक के दौरान PM इमरान और राष्ट्रपति ट्रंप (सौ. ट्विटर @DevelopmentPk)

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में खान के साथ पहली बैठक में गत सप्ताह कश्मीर मामले पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ बनने की पेशकश की थी.

जिस पर बारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप की पेशकश को खारिज कर दिया.

बता दें कि कश्मीर पर भारत का लगातार रुख रहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय चर्चा ही होगी.

पढ़ें- ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश की, भारत ने किया खारिज

कुरैशी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मध्यस्थता की पेशकश किया जाना पाकिस्तान की उम्मीदों से कहीं अधिक है.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को यह बताया गया कि पाकिस्तान शांति प्रिय देश है और वह भारत समेत क्षेत्र में शांति चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details