दुबई : अधिकारियों द्वारा इस महीने की शुरुआत में हवाई अड्डे पर लावारिस छोड़ दिए गए एक नवजात शिशु की मां की पहचान करने की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले कतर एयरवेज के विमान में सवार महिला यात्रियों की जबरन जांच के मामले में कतर ने बुधवार को माफी मांगी.
ऑस्ट्रेलिया ने महिला यात्रियों की जबरन जांच की निंदा की. इससे दबाव में आई कतर सरकार ने कहा कि उसने दो अक्टूबर को सिडनी जा रही कतर एयरवेज फ्लाइट 908 में सवार महिलाओं के साथ हुए बर्ताव की जांच शुरू कर दी है.