सिडनी : ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते सिडनी में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी एयरलाइन क्वांटास भी इस महामारी की मार से प्रभावित हुई है.
ऑस्ट्रेलिया की क्वांटास एयरलाइन का मानना है कि लॉकडाउन दो महीने तक चल सकता है. जिसके चलते क्वांटास ने अपने 25,00 कर्मचारियों का अवकाश बढ़ाने का फैसला किया है.
एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जॉयसी ने कहा कि 2500 कर्मचारियों को दो महीन के लिए छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना का डेल्टा वेरियंट तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते सिडनी में दो महीने तक लॉकडाउन रह सकता है. बता दें कि सिडनी में क्वांटास एयरलाइन का मुख्यालय है. सिडनी में 26 जून से लॉकडाउन लागू है.