दुशांबे: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ताजिकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन से पहले चीन के अपने समकक्ष शी जिनपिंग को उनके 66वें जन्मदिन पर आइसक्रीम का एक बड़ा डिब्बा भेंट किया.
क्रेमलिन की वेबसाइट के मुताबिक, पुतिन ने जिनपिंग से कहा, 'जन्मदिन की बधाई. मेरी शुभकामनाएं... मुझे खुशी है कि आप जैसी शख्सियत मेरे दोस्त हैं.'
दोनों नेता 'कॉन्फ्रेंस ऑन इन्टरेक्शन एंड कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मीजर्स इन एशिया' के पांचवें सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में हैं जहां उन्होंने मुलाकात की है.
इस संगठन में ईरान और कतर समेत 27 देश हैं.
जिनपिंग पिछले हफ्ते तीन दिन की यात्रा पर रूस गए थे. उन्होंने पुतिन को अपना 'सबसे अच्छा मित्र' बताया था. दोनों देश अमेरिका के साथ तनाव के बीच अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश में हैं.
पढ़ें: न्यूजीलैंड में 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, सुनामी की चेतावनी भी जारी