दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पुतिन ने शी जिनपिंग को जन्मदिन के तोहफे में आइसक्रीम का बड़ा डिब्बा दिया - शी को पुतिन का तोहफा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शी जिनपिंग को जन्मदिन के तोहफे में आइसक्रीम का बड़ा डिब्बा भेंट किया. जानें पुतिन ने और क्या कहा जिनपिंग से.......

शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 16, 2019, 2:39 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 10:37 PM IST

दुशांबे: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ताजिकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन से पहले चीन के अपने समकक्ष शी जिनपिंग को उनके 66वें जन्मदिन पर आइसक्रीम का एक बड़ा डिब्बा भेंट किया.

क्रेमलिन की वेबसाइट के मुताबिक, पुतिन ने जिनपिंग से कहा, 'जन्मदिन की बधाई. मेरी शुभकामनाएं... मुझे खुशी है कि आप जैसी शख्सियत मेरे दोस्त हैं.'
दोनों नेता 'कॉन्फ्रेंस ऑन इन्टरेक्शन एंड कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मीजर्स इन एशिया' के पांचवें सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में हैं जहां उन्होंने मुलाकात की है.

शी जिनपिंग के जन्मदिन को व्लादिमीर पुतिन ने बनाया खास

इस संगठन में ईरान और कतर समेत 27 देश हैं.

जिनपिंग पिछले हफ्ते तीन दिन की यात्रा पर रूस गए थे. उन्होंने पुतिन को अपना 'सबसे अच्छा मित्र' बताया था. दोनों देश अमेरिका के साथ तनाव के बीच अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश में हैं.

पढ़ें: न्यूजीलैंड में 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, सुनामी की चेतावनी भी जारी

पुतिन ने जिनपिंग को शनिवार को रूसी आइसक्रीम का बड़ा डिब्बा भेंट करते हुए कहा, 'हम यहां अच्छे तोहफो के साथ आए हैं.'

बहरहाल, दुशांबे का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है.

अन्य तोहफों में एक केक और फूलदान शामिल है. तस्वीरों में दिख रहा है कि जिनपिंग और पुतिन जन्मदिन मनाने के लिए शैम्पेन के गिलास पकड़े हुए हैं.

पुतिन ने कहा, 'हमारी पूरी टीम और मैं यहां तक कहता सकता हूं कि हमारा पूरा देश कामना करता है कि आपको दुनिया में सबकुछ अच्छा मिले, क्योंकि आप दोनों देशों के बीच रिश्तों के विकास के लिए बहुत काम करते हैं.'

जिनपिंग ने कहा, 'चीनी लोगों के दिलों में आपके लिए बहुत सम्मान है.'

Last Updated : Jun 16, 2019, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details