दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिख लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सुलझा : पंजाब गवर्नर - punjab governor on sikh conversion

पाकिस्तान में सिख लड़की को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पंजाब प्रांत के गवर्नर मोहम्मद सरवर ने कहा कि यह मामला दोनों संबंधित परिवार वालों की सहमति से सुलझ गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

मोहम्मद सरवर (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 4, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:35 AM IST

लाहौरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिख लड़की का अपहरण कर उससे जबरन मुस्लिम धर्म कबूल कराने के मामेल में पाक की इमरान सरकार पीछे हट गई है. इस मामले पर पंजाब प्रांत के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर ने दावा किया कि सिख और मुस्लिम दोनों परिवार के बीच सौहार्दपूर्ण तरीके से यह मामला हल हो गया है.

दरअसल, पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो एक लड़की (जगजीत कौर) ने जारी किया था. लड़की ने जो वीडियो जारी किया था उसमें पता चल रहा था कि उसकी जबरदस्ती शादी करवाई जा रही है. इसके बाद उसके परिवार वालों ने भी एक वीडियो जारी कर इमरान सरकार से इंसाफ की मांग की थी. उसके परिवार वालों का कहना कि जगजीत कौर 18 साल की है.

इस घटना के बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में लड़की से निकाह करने वाला मोहम्मद हसन मुख्य आरोपी है. पुलिस ने उसके दोस्त अर्सलान को गिरफ्तार कर लिया है.

मोहम्मद सरवर का बयान

गौरतलब है कि अर्सलान ने लड़की से निकाह करने में हसन की मदद की थी.

हालांकि सिख लड़की लाहौर से 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब की रहने वाली थी. उसके पिता एक सिख पुजारी थे. उसके पिता का कहना है कि जगजीत कौर ने अपनी मर्जी से मोहम्मद हसन से शादी की थी. हसन उसके मोहल्ले का रहने वाला था. उसको अदालत के आदेश पर दारुल अमन (सेल्टर होम) में भेज दिया गया है.

पढ़ें-PAK में सिख लड़की को किया अगवा, जबरन धर्म परिवर्तन करवा मुस्लिम से करवाई शादी

अदालत ने पंजाब प्रांत के गवर्नर हसन के द्वारा इस मामले में दायर याचिका को खारिज कर दिया था. याचिका में उन्होंने कहा था कि सिख लड़की को उसके परिवार वालों को वापस दिया जाए.

गवर्नर ने मंगलवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब में अगवा लड़की का मामला दोनों संबंधित परिवारों की सहमति से सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ गया है. उन्होंने दोनों परिवारों को उनके अनुरोध पर गवर्नर हाउस में आने के लिए धन्यवाद दिया.

गवर्नर ने टवीट करके कहा कि दुनिया भर में रहने वाले पाकिस्तानी सिख समुदाय के लोगों के लिए अच्छी खबर है. ननकाना साहिब में अगवा लड़की का मामला दोनों संबंधित परिवारों की सहमति से सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ गया है. लड़की सुरक्षित है और अपने परिवार के संपर्क में है. हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकार को सुनिश्चित करना जारी रखेंगे.

पढ़ेंः पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण, 29 अगस्त से लापता है लड़की

बता दें कि पिछले सप्ताह 18 वर्षीय लड़की जगजीत कौर को जबरन अगवा कर उसे इस्लाम धर्म कबूल कराने के खिलाफ ननकाना पुलिस स्टेशन में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बंदूक के बल पर अगवा कर एक मुस्लिम लड़के से जबरन उसकी शादी कराई गई. इस मामले में चौतरफा दबाव बढ़ता देख पंजाब सरकार ने नाराज सिख समुदाय से बातचीत करने और इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details