कोलंबो : श्रीलंका में कोरोना वायरस का लक्षण छिपाने वालों को छह माह तक जेल की सजा दी जाएगी.श्रीलंका पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी अजित रोहाना ने कहा कि वायरस प्रभावित देश से वापस आ रहे लोग आइसोलेशन वार्ड में जाने से बचने के लिए संक्रमण के लक्षणों को छिपा रहे हैं.
समाचार रिपोर्ट के मुताबिक डीआईजी अजित रोहाना ने कहा कि ऐसे लोगों को बिना वारंट के गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाए जाएंगे क्योंकि वे वायरस फैलाकर दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं.
पुलिस विभाग ने कहा कि देश में सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.