दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रोटोटाइप सैन्य परिवहन विमान मॉस्को के बाहर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत - prototype military aircraft crash russia

रूस के यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने कहा कि मंगलवार को मॉस्को के बाहर एक परीक्षण उड़ान के दौरान एक प्रोटोटाइप सैन्य परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विमान मॉस्को के बाहर दुर्घटनाग्रस्त
विमान मॉस्को के बाहर दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Aug 17, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:24 PM IST

मॉस्को : रूस में विमान हादसा होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक एक ट्रायल फ्लाइट के दौरान सैन्य परिवहन विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें सवार चालक दल के सभी तीन सदस्यों की मौत हो गई.

यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन के प्रवक्ता ने बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार देखा गया.

प्रोटोटाइप सैन्य परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त

तास समाचार एजेंसी को यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने बताया कि नया हल्का सैन्य परिवहन विमान, Il-112V, एक जंगली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह मॉस्को के पश्चिम में लगभग 45 किलोमीटर (28 मील) दूर कुबिंका हवाई क्षेत्र में उतरने जा रहा था.

कॉरपोरेशन के मुताबिक, विमान में दो 'टेस्ट पायलट' और एक उड़ान इंजीनियर सवार थे और उनमें से कोई भी नहीं बच सका.

यह भी पढ़ें-रूस : Mi-8 हेलीकॉप्टर क्रैश, आठ लोग लापता

बाजा ऑनलाइन समाचार संगठन ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक हवाई जहाज के इंजन में आग लगने के बाद उसे जंगल में दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा सकता है. रूसी पुलिस ने घटना की आपराधिक जांच शुरू कर दी है

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details