मुजफ्फराबाद :नीलम-झेलम नदी पर चीनी फर्मों द्वारा बनाए जाने वाले मेगा-डैम के निर्माण के खिलाफ, कल रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर में विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग हाथों में मशाले लिए नजर आए.
पीओके में चीन का जमकर विरोध, मेगा डैम के खिलाफ मशाल जुलूस - protests in PoKs Muzaffarabad
सोमवार की रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर में विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग हाथों में मशाले लिए नजर आए.
![पीओके में चीन का जमकर विरोध, मेगा डैम के खिलाफ मशाल जुलूस protests-in-poks-muzaffarabad-against-construction-of-dams-by-china-and-pakistan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8545740-thumbnail-3x2-pok.jpg)
पीओके में मेगा-डैम को लेकर चीन-पाक के खिलाफ प्रदर्शन
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीन के विरोध में लोग सड़कों पर निकल आए. जानकारी के अनुसार देर रात लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर नीलम-झेलम नदी पर चीनी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले मेगा-डैम के निर्माण का जमकर विरोध किया. यह विरोध प्रदर्शन पीओके के मुजफ्फराबाद शहर में हुआ है.
पाक-चीन के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि इससे पूर्व में चीनी कंपनियों के खिलाफ पीओके में लोगों का आक्रोश देखने को मिला था.
Last Updated : Aug 25, 2020, 9:24 AM IST