दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विक्टोरिया में लॉकडाउन हटाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन - demonstration in australia

मेलबर्न और विक्टोरिया में लगाए गए लॉकडाउन के कारण अब ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में लोगों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से मौत के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसके कारण यहां लॉकडाउन किया गया है.

Australia against Victoria lockdown
ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

By

Published : Sep 5, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 6:41 PM IST

कैनबरा :पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण मौत के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसकी वजह से अलग-अलग जगहों पर लॉकडाउन किया जा रहा है जिससे संक्रमण फैलने से बचाया जा सके. मेलबर्न में लगाए गए लॉकडाउन के कारण ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में शनिवार को लोग प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए. यह प्रदर्शन सिडनी, मेलबर्न, एडिलेड और पर्थ सहित देश के कई शहरों में किया गया था.

ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

इस प्रदर्शन में लोग बैनर पकड़ कर चल रहे थे जिसपर लिखा हुआ था कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार हमारी आवाज सुनों, जहां जोखिम है वहां चुनाव होना चाहिए.

आपको बता दें कि मेलबोर्न में लॉकडाउन सहित प्रतिबंध फैलते हुए संक्रमण और कोरोना की वजह से हुई मौंतों के कारण लगाया गया था.

विक्टोरिया प्रांत में शनिवार को 76 नए मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हो गई.

मेलबर्न और विक्टोरिया में लॉकडाउन के खुलने के संबंधित चरणों के बारे में सरकारी अधिकारियों द्वारा रविवार को जानकारी प्राप्त होने वाली थी लेकिन, अभी तक लॉकडाउन नहीं हटा है.

पढ़ें -पहली बार मंदी की चपेट में ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था

विक्टोरिया प्रांत में पुलिस ने शनिवार को मेलबर्न में लॉकडाउन का विरोध कर रहे लगभग 300 लोगों की भीड़ के बीच कई लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं क्षेत्र में अब तक कोरोना वायरस के प्रभाव से 748 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Last Updated : Sep 5, 2020, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details