बर्लिन/क्वेटा : पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बलूच राजनीतिक नेताओं और बुद्धिजीवियों के अवैध अपहरण के खिलाफ बलूचिस्तान और जर्मनी में रविवार को प्रदर्शन हुए. बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में वॉइस फॉर बलूच मिसिंग पर्सन्स के गैर-सरकारी संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शनकारियों ने डॉ दीन मोहम्मद बलूच और डॉ अकबर मर्री की रिहाई की मांग की गई. बताया जा रहा है कि 11 साल पहले डॉ दीन मोहम्मद बलूच के अपहरण का विरोध करने के लिए क्वेटा की सड़कों पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे.
डॉ दीन मोहम्मद की बेटी सम्मी दीन और मेहलाब दीन के साथ भारी संख्या में बलूच महिलाओं, पुरुषों और छात्रों ने प्रदर्शन में भाग लिया और डॉ दीन और डॉ अकबर और अन्य सभी लापता बलूच कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने की मांग की.