यांगून :म्यांमार में सेना के तख्तापलट के खिलाफ लोग मंगलवार को एक बार फिर कई शहरों में सड़कों पर उतर आए, जबकि सुरक्षा बलों ने देश के सबसे बड़े शहर यांगून में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले दागे.
यह प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहे हैं, जब देश के राजनीतिक संकट पर चर्चा करने के लिए दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के विदेश मंत्री बैठक करने को तैयार हैं. म्यांमार में हिंसा के कारण बिगड़ती स्थिति के बीच 'दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन' की एक विशेष बैठक प्रस्तावित है. देश में नए सैन्य शासन ने सप्ताहांत में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का इस्तेमाल बढ़ा दिया था और एक फरवरी को तख्तापलट होने के बाद सू ची की निर्वाचित सरकार को फिर से बहाल किए जाने की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन को कुचलने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा था कि इस बात की 'पुख्ता जानकारी' है कि म्यांमार में तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर रविवार को हुई कार्रवाई में कम से कम 18 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए हैं. स्वतंत्र गैर-लाभकारी संगठन 'असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिज़नर' के अनुसार, अधिकारियों ने सप्ताहांत में एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों में एसोसिएटेड प्रेस के थीन जाॅ सहित कम से कम सात पत्रकार भी शामिल हैं. म्यांमार में तख्तापलट के बाद से कम से कम 20 से अधिक पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है.